Tuesday, November 24, 2009

अपने कंप्युटर को पोर्टेबल सर्वर मे बदलें - PHP,MySQL,पेज, स्क्रिप्ट चला सकते हैं - वेबसाईट भी बनाएं।

क्या आपका टाईम वेबपेज बनाने और देखने मे बर्बाद होता रहता है?
तो क्यों ना अपने कंप्युटर मे एक सर्वर डाल लेते हैं ताकी आप कोई भी काम बिना नेट के भी कर सकें।

जैसे कोई स्क्रिप्ट, वेब पेज(HTML,PHP)  आदी सभी चला सकते हैं उसपर। और आप उसपर SSL का भी ईस्तेमाल कर सकते हैं। यही नही कोई भी बदलाव करना हो आपके लाईव साईट पर तो पहले अपने कंप्युटर मे बदल कर देखीये फिर लाईव साईट को बदलें।

आगे पूरा पढने के लिये यहां क्लिक करें

3 comments :

amritwani.com said...

bahut acha he kannu bhai aap ko badhai ho is kam ke liye


me bhi ise trai karunga

Shekhar kumawat

पंकज सुबीर said...

कुन्‍नू भाई आपने एक बहुत ही महत्‍वपूण जानकारी दी है । बहुत उपयोगी इतनी कि उसके आगे धन्‍यवाद का शब्‍द छोटा है । बताएं कि यदि अपने कम्‍प्‍यूटर को लेन का वेब सर्वर बनाना चाहते हैं । अर्थात लेन के कम्‍ष्‍पूटर मेन कम्‍प्‍यूटर की वेब साइट को एक्‍सेस कर सकें तो । इस पोर्टेबल वेब सर्वर में अपनी वेब साइट किस फोल्‍डर में रखनी है । क्‍योंकि पहले तो हम सी ड्राइव के अंदर डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू फोल्‍डर में रखते थे । इसमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि कहां पर रखा जाएं ।

पंकज सुबीर said...

यदि मुझे मेल करके subeerin@gmail.com प्‍र जानकारी दे सकें तो बहुत आभारी रहूंगा । दरअसल ये साफ्टवेयर बहुत दिनों से तलाश रहा था किन्‍तु मिल नहीं रहा था । अब मिला है तो ये उलझन आ गई ।

Related Posts with Thumbnails