Thursday, November 5, 2009

नया फोरम और हिन्दी ब्लाग स्क्रिप्ट?

:) अभी मै अपने होस्टिंग साईट के फोरम को FMS फोरम से PHPBB फोरम मे बदलने जा रहा हूं।

ईसलिये मैने हिन्दी ब्लाग का स्क्रिप्ट वाला काम अभी कूछ दिनो के लिये टाल दिया हूं।

अभी मैने Dewlance.com/Forum को यहां Dewlance.com/Forums मे कंन्वर्ट कर के फिर से ईसे उसी पूराने वाले फारम के जगह डाल दूगा

:)

ईसमे मै कोंटेक्ट अस फोर्म डालने का तरीका बताऊंगा ईसका डिमो आप मेरे डिवलेंस के कोंटेक्ट अस फोरम मे देख सकते हैं
dewlance.com/contactus

4 comments :

Gyan Darpan said...

कुन्नु जी मैंने भी php forum की स्क्रिप्ट अभी पिछले महीने इंस्टाल करके देखि थी उसमे हिंदी भाषा का बहुत बढ़िया आप्शन दिया गया है |जो smf में नहीं है |

Anonymous said...

भाई शेखावत जी, मेरे ख्‍याल से आपकी बात में कुछ संशोधन की जरूरत है।
हिंदी भाषा का फोरम SMF में भी बनाया जा सकता है।
इस कमेंट को पोस्‍ट करने से ठीक पहले मैंने एस एम एफ बस इंस्‍टॉल किया ही है (अभी बाकी पूरी एक्‍सरसाइज करनी बाकी है) आप एक बार देखें-
http://forum.deepakdilliwala.co.cc
मेरी वेबसाइट http://mypanga.com अभी अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन है, गलती से फोरम पर उसका नाम डाल दिया है आप एक बार चेक जरूर करें।

Gyan Darpan said...

दीपक जी कोई भी php script इस्तेमाल कीजिए उसमे हिंदी में पोस्ट लिखी जा सकती है लेकिन मेरा मतलब तो यह था कि इंस्टालेशन से लेकर सभी कुछ हिंदी में हों अंग्रेजी का कहीं एक शब्द भी ना हों |

Gyan Darpan said...

दीपक जी
आपकी फोरम तो वाकई हिंदी में है मैंने भी अभी इसकी हिंदी वाली स्क्रिप्ट डाउनलोड कर ली है |

Related Posts with Thumbnails