जैसे की वर्डप्रेस का स्क्रिप्ट देखा ही होगा आपने, उसे ईनस्टाल कर के आप ब्लागींग सूरु कर सकते हैं।
पर क्या कोई हिन्दी भाषा मे अपने देश का स्क्रिप्ट है?
नही है ना?
हैरानी की बात है कि आज नेट पर सबसे ज्यादा डेवल्पर भारत के ही हैं पर हम खूद के भाषा वाले स्क्रिप्ट नही बनाते हैं।
मूस्किल?
स्क्रिप्ट मे हिन्दी मे लिखने पर ?????? मे बदल जा रहा है, ईसे ठिक कर रहा हूं।
ईस हिन्दी ब्लाग के स्क्रिप्ट से अच्छा तो वर्डप्रेस का स्क्रिप्ट है?
हां है पर वर्डप्रेस मे ईतने सारे स्क्रिप्ट,आदी आ जाते हैं की आपका साईट देर से खूलता है। मैने wordpress blog.dewlance.com/ पर ईन्स्टाल किया है और जब भी लागईन करता हूं तो 5 - 10 मिनट लग जाता है :)
वेबडेवल्पर तो हूं नही पर गूगल मे सर्च करने पर PHP & MySQL के टुटोरीयल मिल जाते हैं और वर्डप्रेस के स्क्रिप्ट को देख कर एसा बना सकते हैं।
हिन्दी ब्लाग स्क्रिप्ट कि दूसरी परेसानी?
मेरे पास यूज वाला एक ही साईट है dewlance.com और ये मेरा वेब होस्टिंग साईट है अगर ईसपर उस स्क्रिप्ट को बना कर हिन्दी भाषा मे डालूं तो दुसरे यूजर जो वेबहोस्टिंग, रिसेलर लेने आएंगे वो कन्फयूज होंगे :)
2 comments :
कुन्नु जी प्रयास तो बहुत बढ़िया है आप चाहे तो यह स्क्रिप्ट भायला.कॉम के सब डोमेन पर टेस्ट कर सकते है |
रतन जी,
बहुत सारा धन्यवाद!
अभी मूस्किल यही आ रही है की ड्रिमवेवर, आदी मे लिखने पर ????????? बन जा रहा है
ईसको ठिक करने की कोसीस कर रहा हूं।
:) FTP access?
Post a Comment