Tuesday, September 1, 2009

एयरसेल का Rs.99 वाला ईन्टरनेट कनेक्सन - जबरजस्त Speed(Broadband जैसा)

रजन जि के ब्लाग पर देखे होंगे ईसके बारे में "99 रूपए में ले असीमित इन्टरनेट का मजा" और मेरा कमेंट भी देख सकते हैं पर जब मैने Aircel का नेट लगाया तो दंग रह गया| क्लिक करने के 2-3 सेकेंड मे कोई भी पेज खूल जा रहा है|

लाजवाब स्पिड है और सिर्फ RS.98 मे वो भी एक महीने के लिये|

मैने idea का नेट लगाया था जिसमे Rs.25 हर रोज लगता था (Rs.20/per day है पर रिचार्ज करवाने पर Rs.25 लग जाता है)

और idea का स्पिड ईतना बेकार है की कई बार तो कोई पेज पर क्लिक कर के सो जाता था|
अभी Idea का नेट स्पिड 56 Bites/per second आता है

आप सोच सकते हैं कि 1kb भी नही दे रहा है तो फिर 1mb या 10 mb लोड करने पर तो निंद लग जाएगी :)



पहले मै एयरसेल का Rs.50 + 50 +२5 =Rs.125 का रिचार्ज करवाया फिर Rs.98 का क्यो कि नेट के लिये स्पेस्ल कूपन आता है और मैने 98 वाला रिचार्ज नही करवाया था|


यदि आपके पास महंगा नेट कनेक्सन है तो Aircel ले कर देखें अपने पूराने नेट को भूल जाएंगे और कितना अच्छा है ब्राउजिंग स्पिड 10MBps जैसा है :))))))))))))))

idea ने जिंदगी बदल दिया था ब्राडबैंड कनेक्सन का पैसा ले कर सबसे घटीया स्पिड दे रहा था 56/bites(1024 bites = 1kb)

8 comments :

राज भाटिय़ा said...

अरे कुन्नु भाई मै बहुत तंग हुया था बिना इंट्रनेट के, फ़िर मै एक स्टीक ले कर आया था जो USB की जगह लगती है, ओर उस मै कार्ड भी डल जाता है, लेकिन वहां मुझे किसी ने सही बताया नही इस लिये... मै १५ दिन बिना इंटर्नेट के रहा, अगली बार तुम्हे पकडॆगे

Vinay said...

क्या बेकार की बात है, 5kbps की स्पीड है और तुम ब्राडबैण्ड से कमपेयर कर रहे हो, यह ठीक बात नहीं है। खाली इमेल और चैट वालों की मौज हुई है डाउनलोड व अपलोड वालों की नहीं। जियो कुन्नू!

कुन्नू सिंह said...

5 kbps तो आईडीया की स्पिड है|

एयरसेल की स्पिड 81+ kbps है और डाउन्लोड स्पिड 61+ kbps है जो एक मोबाईल मे ईतने सस्ते मे मिलना बहुत मुस्कील है|

256+ kbps को कई कंपनीया ब्राडबैंड कहती हैं| :))


"खाली इमेल और चैट वालों की मौज हुई है डाउनलोड व अपलोड वालों की नहीं"

12 second मे 1 MB डाउन्लोड करता है और होम यूजर के लिये अच्छा है|


Aircel मे एक बहुत बडी खराबी है नेट लगाने पर 30-40 second मे कनेक्सन कटता रहता है| वैसे कनेक्सन नया लिया हूं सायद कोई उपाए मिलेगा तो ठिक कर दूंगा|

विवेक रस्तोगी said...

अरे वाह ये तो बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने अब इसको उपयोग करके देखते हैं।

कुन्नू सिंह said...

सावधान खतरनाक सूचना|

आज ही नेट लगाया और 1000+ से ज्यादा बार एयरसेल का नेट कटा "Connection Denied By Network" "connection forcibly disconnected by network"

आज क्लिक कर कर के ही परेसान हो गया| हर पेज खोलने पर नेट कट :०

Vinay said...

बड़े भाग्यशाली हो, मुझे तो कभी 5kbps से ज़्यादा स्पीड नहीं मिली। एक महीने पहले टेस्ट किया था, अगर कुछ बदल गया है तो एयरसेल का भट्ठा ही बैठ जायेगा!

कुन्नू सिंह said...

विनय जि,

मेरा नेट स्पिड एक दिन के लिये ही कायम रहा :)

जब एयरसेल लिया था तो 81kbps दे रहा था और क्लिक करते ही पेज खूल जाता था|

पर अब 3 से 4 और ज्यादा से ज्यादा 5 kbps देने लगा|


_______
3kbps भी देता तो ठिक था पर अप हर एक पेज खोलने या 20-30 सेकेंड पर नेट कटता रहता है और एयरसेल के Customer care तो है नही की कोई मदद मांग सकें। जिनको नेट से डाउन्लोड करना होता है या नेट उनके लिये बहुत जरूरी रहता है वह कोई और प्लान ले लें जैसे ब्राडबैंड या कूछ और|
________


Idea gprs तो और है उसपर तो google ही खोलने मे 10-20 मिनट लेने लगा था ईसीलिये एयरसेल ले लिया

naresh singh said...

कनू जी कोई भी कम्पनी केवल कनेक्सन बेचने तक ही मेहनत करती है । बाद मे तो राम जी पर ही काम चलता है । कोई भी कम्पनी सभी जगह एक समान स्पीड नही दे सकती है जहा यूजर ज्यादा होंगे वहा स्पीड कभी नही आ सकती जहा यूजर कम होंगे वहा स्पीड ज्यादा आवेगी । 3g को छोड कर कोई भी मोबाईल बढ़िया स्पीड नही दे सकता है । जब हम मोबाइल मे नेट यूज करते है तो स्पीड सही आती है लेकिन क्म्प्युटर से जोडने पर बहुत कम आयेगी । मेरे यहा (राजस्थान मे)तो एयर सेल का कोई नाम ही नही जानता है ।

Related Posts with Thumbnails