Warning(खतरा): क्रुप्या पूरा पढें अन्यथा हानी के साथ भूगतान भर्ना पड सकता है, हा...हा....ही...ई
ईसमे आपको कोई साफ्टवेयर कि जरूरत नही हैयह मैने खूद एक्सपेरीमेंट कर के ईसका खोज किया है।
किस ब्राउजर पर काम करेगा?
यह नेट स्पिड बढाने का तरीका सभी ब्राऊजरों पर काम करेगा चाहे वो Internet Explorer हो या Firefox और चाहे कोई भी हो|कैसे करें?
मेरा काम है बताना, कोई भी हानी का जिम्मेदारी आपकी रहेगी और ईसमे मेरा कोई दोश नही होगा :)पहले उस ब्राऊजर को खोलें जिसका स्पिड आप बढाना चाहते हैं जैसे Internet Explorer या Firefox
अब Desktop पर जा कर Alt+Ctlr+Delete दबाएं और टास्क मैनेजर खूल जाएगा और अब Processes पर दबाएं और जो भी ब्राउजर उपयोग कर रहे हैं लिस्ट मे देखें और मिल जाने के बाद उसपर Right Click करें और
"Set Priority" >> "Real Time" पर क्लिक कर दें और बाक्स खूलेगा और वार्नींग देगा उसे पढने के बाद अगर आप चाहते हैं अपना नेट स्पिड बढाना तो "OK" दबाएं!
यह स्क्रिन साट देखें
मै ये पहले से कर चूका हूं ईसीलिये "setprioriy" पहले से ही रियलटाईम पर सेट है
ये एक्सपेरिमेंट मैने Windows XP मे किया है और फायर्फोक्स ब्राउजर पर, ध्यान रहे सिर्फ ब्राउजरों पर हि यह करें और अपना कंप्युटर स्पिड बढाने के लिये किसी सिस्टम फाईल पर ना कर दें :)))
एक और बात जब आप कंप्युटर बंद कर देंगे और फिर कभी चालू करेंगे तो आपको यह कार्य फिर से करना पडेगा क्यो कि कंप्युटर बंद होने के बाद दोबारा चालू करने पर यह सेटिंग फिर से Default पर सेट हो जाता है|
ईससे नेट का स्पिड कैसे बढ सकता है?
छोटे शब्दो मे बताता हूं: ब्राउजर किसी भी साईट को दिखाने के लिये पहले उसे पूरी तरह लोड करता है पर कम शक्ति वाले कंप्युटर वेबपेज को लोड करने के बाद भी 1 - 2 मिनट ज्यादा लगा देते हैं जिससे वेबसईट खूलने मे देरी लग जाती है पर यह ट्रिक अपनाने पर आपके ब्राउजर को Special शक्ति दि जाती है जिस्से वह किसी भी साईट को जल्दि से दिखा देता है| जाहें आधा पेज हि क्यों ना लोड हूवा हो|
अगर आपके नेट के स्पिड मे बदलाव आया है तो जरूर बताएं
4 comments :
अरे कुन्नु भाई फ़िर आप के प्रोसेसर का क्या हाल होगा ?? यह भी सोचा है... वेसे मेरे यहां तो स्पीड बहुत है यानि ७०० एम बी की फ़िल्म सिर्फ़ १० मिन्ट मै डाउनलोड हो जाती है, लेकिन अंजान लोगो को साथ मै यह जरुर बताओ कि फ़िर प्रोसेसर खुब सारे खरीद कर रख ले
काम तो कर रहा है लेकिन क्या इससे कम्पयूटर को कोई नुक्सान तो नही होगा ...संशय है ..
प्रभात जि, नुक्सन भाटिया जि ने बता दिया
हर बार ईसका प्रयोग नही करें जैसे किसी का नेट स्लो है और जरूरी काम है
तभी ईसका ईस्तेमाल करे
वैसे मै ये खोजने मे लगा हूं कि प्रायोरीटी "High" पर कैसे सेट होगा की फिर कभी अपने आप नही बदले
एक बार हमेसा के लिये सेट हो गया तो फिर खतरा कम हो जाएगा
If you wanted to speed up the net..
only one way. Restart your system..
Regards
T.Singh
Post a Comment