Tuesday, September 15, 2009

एक और नया डोमेन खरिदा हूं - गलती से गलत नाम का डोमेन खरीद लिया :(

आज गूगर सर्च करते करते एक डोमेन पर गया पर खोलने पर लिखा "Not Found..."

फिर सोचा अरे ईतना बढीया साईट डिलीट हो गया है ?

और फिर उस डोमेन को देखने चला कि क्या यह सच मे डिलीट हो गया है? और वही हूवा "Deleted Domain Available For Register"

फिर जा कर रजिस्टर करने गया और जैसे ही चेक आउट करने गया मन मे आया $9(Rs.436) फेकने का क्या जरूरत है ???

फिर कंप्युटर बंद कर दिया फिर मन मे चल रहा था "डोमेन....डोमेन...डोमेन्न्न्न्न" :)


जल्दि से कंप्युटर चालू किया और बिना सोचे समझे रजीस्टर और फिर बाद मे देखा तो लगा यह तो गलत डोमेन नेम डाल कर रजीस्टर कर दिया :( मन मे आने लगा पेपल मे क्लेम कर के पैसे वापस :)

पर पहले से जो डोमेन रजीस्टर हैं उनपर खतरा हो जाएगा और सभी डोमेन स्स्पेंड 

फिर ध्यान से देखा और गूगल मे सर्च किया कि लाईसेंस कि सही स्पेलींग क्या होता है?

और फिर से खूश हो गया  सपेलिंग ठिक निकला यह देखीये मेरा नया डोमेन  cslicenses.com

2 comments :

Gyan Darpan said...

डोमेन बेचने वाले भी गलतियाँ करेंगे क्या ?

कुन्नू सिंह said...

हां रतन जी, मैने कई फोरमो मे और कई साईटों पर देखा है की गलती से गलत नाम डाल देते हैं जैसे "blog.com" लेना हो तो "blug" टाईप कर देते हैं|


वैसे मै सही नाम वाला डोमेन लिया हूं, मै डोमेन लेने से पहले कई बार ठिक से देखता हूं और ईसबार जल्दिबाजी मे गलती होने ही वाली थी पर गलती नही हूई और वही डोमेन ले लिया हूं जो खरीदना चाहता था

Related Posts with Thumbnails