Wednesday, September 2, 2009

अपना होस्टिंग साईट कैसे खोलें?

क्या आप वेबहोस्टिंग के नाम से ही उतसूक हो जाते हैं?
उतशूक होंगे भी क्यो नही, बहुत मजे वाला काम है| एक बार आपका साईट खूल जाए तो फिर बस एडवर्टाईजमेंट करना होता है और आर्डर बनाने होते हैं और जो आपके क्लाईंट होते हैं वह टिकट बनाते हैं जैसे वो अपनी दिक्कतों को आपको बताएंगे की मै ईमेल कैसे बनाउं आदी, और बस आपको उनके प्रशनो का जवाब देना होता है|

वेबहोस्टिंग की सुरूवात कैसे करें?
सबसे पहले आपको गूगल पर जा कर खोजना होगा ही
  • रिसेलर होस्टिंग मे कामयाबी कैसे पाएं
  • टाप टेन रिसेलर होस्टिंग मिस्टेक
  • प्लान कैसे बनाएं,क्या करें और जितने भी हों उनको पढ लें
खूब पढेने के बाद अब बारी है एक बढीया रिसेलर होस्ट को खोजने की|

बढीया रिसेलर होस्ट कैसे खोजें?
क्या आपको पता है मै अपने होस्टिंग साईट को खोलने के लिये कितना सर्च कीया था ? पर अंत मे छोड दिया और एक दिन सोचने लगा की रिसेलर होस्टिंग खरीदने की क्या जरूरत है? पहले एक एसे ही होस्टिंग साईट खोलता हूं और क्या था मेरे पास एक फ्रि डोमेन था(wplemon) और खोल दिया रिसेलर होस्टिंग, पर खूब मेहनत करने के बाद भी कोई क्लाईंट नही आया और एक दिन एक फोन आया "क्या आप कुन्नू बोल रहे हैं? मूझे एक डोमेन और होस्ट लेना है" मै बोला "Wrong number"

"wrong number" बोलना जरूरी था क्यो की मूझे होस्टिंग के बारे मे कुछ भी पता नही था|


गलती पता करना?
मैने गलती पता किया की क्यो नही कोई क्लाईंट आया था, और यही पता चला कि टेम्पलेट बेकार था और फ्रोड टाईप का साईट लग रहा था, और एडवर्टाईजमेंट गलत जगह पर किया था।

सही जगह पर एडवर्टाईजमेंट कहां करें?
एडवर्टाईजमेंट गूगल मे नही करना चाहीये, गूगल तो बस एक रैंक बढाने और २-4 विजीटर देने के लिये है और फिर अगर आपका होस्टिंग "कंपनी" नही है तो आपको गूगल मे बस रैंक बढाने के लिये ही एडवर्टाईज करना चाहीये। यह नही भूलें की गूगल बाद मे बहुत आपके लिये बहुत महत्वपुर्ण हो जाएगा पर सूरुवात मे आपको फोरम,ब्लाग,पोर्टल और उसी फोरम मे एड डालें जो होस्टिंग रीलेटेड हो|


पैसा कम है तो सिर्फ 15 दिन हैं आपके लिये नही तो फिर आपको होस्टिंग साईट बंद करना पडेगा|
whmcs.com से आपको एक मुफ्त मे 15 दिनो के लिए ट्रायल साफ्टवेयर मिलता है और आपके पास वही 15 दिन हैं और ईस 15 दिनो मे जितना मेहनत कर सकते हैं करें नही तो फिर आपको whmcs खरीदना पडेगा(1200/month या 15000 का लाईफ टाईम खरीदना पडेगा) और whmcs से बढीया साफ्टवेयर है ही नही|

क्यो महत्वपूर्ण है whmcs?
whmcs आपके क्लाईंट के लिये होता है और ईसे बिलिंग मैनेजमेंट भी कहते हैं जिसमे क्लाईंट आर्डर करता है और आपको वह आर्डर पूरा करना होता है और आर्डर बनाना बहुत आसान होता है| हर क्लाईंट होस्ट खरीदने के लिये वह यही चाहता है की उसे whmcs का क्लाईंट पैनल और cPanel मिले (cPanel = control panel जहां से क्लाईंट अपने साईट को कंट्रोल करता है)

whmcs ट्रायल लेने से पहले साईट डिजाईन कर लें और नेट पर कई सारे फ्रि मे hosting template मिलते हैं और आप उनका भी ईस्तेमाल कर सकते हैं|

Customer Signup कैसे बढाएं?
फोरम मे एडवर्टाईजमेंट करें,ब्लाग पर कमेंट मे मारने के बाद अपने साईट का पता डाल दें| अब बस आपको एडवर्टाईजमेंट करना है और सूरु सूरु मे थोडी सी निराशा हाथ लगती है पर उसपर ध्यान मत दें, आपका लक्क्षय साईट की कामयाबी होना चाहीये। एक बार आप सेटल हो गए तो ईस बिजनेस मे तो धीरे धीरे क्लाईंट की संखया बढती जाएगी जैसे 20, 25, 40 , 60 , 100 , 400 और फिर आप ईस बीच कई सारे अनय साईट भी खोल सकते हैं जैसे वेबसाईट रिव्यू साईट आदी।

2 comments :

Ankit said...
This comment has been removed by the author.
Ankit said...

I want to make an hosting site but i don't have much knowledge about it. can u help me.??

ankit.in@hotmail.com

Related Posts with Thumbnails