Wednesday, August 5, 2009

गलती से पूरा साईट ही डिलीट हो गया :( सब बर्बाद

आज FTP काम नही कर रहा था मतलब फाईलें लोड कर रहा था पर वो साईट मे लोड नही हो रहा था|


www.dewlance.com आज बहुत बेकार दिन था whmcs(billing software) भी एक्सपायर हो गया फिर खरीद लिया एक महीने के लिये($15/mo) लेकीन FTP को डिलीट करने गया और उसमे ओपसन आया "Yes & Delete All Files and folders" और क्या था मैने सोचा मेरे नाम का एक डायरेक्ट्रि बना होगा डीलीट हो जाएगा |

पर जब डिलीट का लंबा लिस्ट आया तो पसीना छूट गया | बहुत मेहनत से साईट बनाया था मेरा होस्टिंग साईट भले हि खराब लग रहा हो| टेम्पलेट खराब बना था क्यो कि खूद बनाया था और प्रोफेस्नल नही लग रहा था पर बनाने वाले को पता होता है कि कितना मेहनत लगता है :(

एक क्लिक से पूरा साईट ही डिलीट हो गया यानी फिर से Client Area का हेडर और 50+ ईमेज जो बनाए थे वो फिर से बनाना पडेगा और साईट का पूराना वाला टाईटल भी नही याद है और ना ही Keywords or Discriptions :(


बता नही सकता सब डिलीट हो गया बरबाद हो गया :( मेरे जो क्लाईंट थे उनको ईससे कोई नूकसान नही होगा क्यो कि मेरा साईट डिलीट हूवा है बस वो Ticket नही बना सकते यानी सपोर्ट नही दे सकता अभी|

सायद आपको यह पोस्ट देखने मे देर लगे और तब तक मेरा साईट ठिक हो गया हो :)

आज हि नया सर्वर लिया था "Titan" 3Ghz processor और ज्यादा RAM वाला सर्वर

जिससे डाउनटाईम कम होगा और साईट और जल्दी खूलेगा पर मैने तो अपना काम कर दिया है अब.....

2 comments :

Rinku said...

khaan chale gaye the bade dino basd likhe ho

Gyan Darpan said...

पढ़कर बहुत दुःख हुआ !

Related Posts with Thumbnails