Showing posts with label गलती से पूरा साईट ही डिलीट हो गया :( सब बर्बाद. Show all posts
Showing posts with label गलती से पूरा साईट ही डिलीट हो गया :( सब बर्बाद. Show all posts

Wednesday, August 5, 2009

गलती से पूरा साईट ही डिलीट हो गया :( सब बर्बाद

आज FTP काम नही कर रहा था मतलब फाईलें लोड कर रहा था पर वो साईट मे लोड नही हो रहा था|


www.dewlance.com आज बहुत बेकार दिन था whmcs(billing software) भी एक्सपायर हो गया फिर खरीद लिया एक महीने के लिये($15/mo) लेकीन FTP को डिलीट करने गया और उसमे ओपसन आया "Yes & Delete All Files and folders" और क्या था मैने सोचा मेरे नाम का एक डायरेक्ट्रि बना होगा डीलीट हो जाएगा |

पर जब डिलीट का लंबा लिस्ट आया तो पसीना छूट गया | बहुत मेहनत से साईट बनाया था मेरा होस्टिंग साईट भले हि खराब लग रहा हो| टेम्पलेट खराब बना था क्यो कि खूद बनाया था और प्रोफेस्नल नही लग रहा था पर बनाने वाले को पता होता है कि कितना मेहनत लगता है :(

एक क्लिक से पूरा साईट ही डिलीट हो गया यानी फिर से Client Area का हेडर और 50+ ईमेज जो बनाए थे वो फिर से बनाना पडेगा और साईट का पूराना वाला टाईटल भी नही याद है और ना ही Keywords or Discriptions :(


बता नही सकता सब डिलीट हो गया बरबाद हो गया :( मेरे जो क्लाईंट थे उनको ईससे कोई नूकसान नही होगा क्यो कि मेरा साईट डिलीट हूवा है बस वो Ticket नही बना सकते यानी सपोर्ट नही दे सकता अभी|

सायद आपको यह पोस्ट देखने मे देर लगे और तब तक मेरा साईट ठिक हो गया हो :)

आज हि नया सर्वर लिया था "Titan" 3Ghz processor और ज्यादा RAM वाला सर्वर

जिससे डाउनटाईम कम होगा और साईट और जल्दी खूलेगा पर मैने तो अपना काम कर दिया है अब.....
Related Posts with Thumbnails