Sunday, April 5, 2009

फायरफोक्स मे नेट का स्पीड बहुत तेज बढ गया(ट्रिक से)

मै पहले भी फायरफोक्स चला चूका हूं । मै अब firefox 99% तक यूज करता हूं ।

आज मै फायर्फोक्स से बहुत परेसान हो गया था क्यो की एक जिमेल एकाउन्ट खोलने मे 5min लगा रहा था । तभी मूझे एक ट्रिक मीला पर उससे मूझे लगा की ये किसी काम का नही है ।

फिर बाद मे मैने Firefox मे about:config (address bar me) सब सेटिंग ईधर उधर कर दिये किसी को कम तो किसी को ज्यादा ।

मूझे लग रहा था की अब फायर्फाक्स नही चलेगा पर जैसे ही मैने एक साईट खोला तो आस्चर्यचकीत हो गया ।


एक पेज ब्रोडबैंड के स्पीड से खूला ।


मजा आ गया । कोई भी पेज 3 second मे खूल जा रहा है ।

और मेरा नेट स्पीड 32kb से भी कम है और एकदम ब्रोडबैंड जैसा एहसास है ।


मै तो चला ब्राउजिंग करने :)

5 comments :

Gyan Darpan said...

तरीका लिख देते तो औरों का भी भला हो जाता !

Himanshu Pandey said...

तरीका तो बताना ही था कुन्नू भाई । अपने ब्रॉडबैण्ड से तो जल्दी से साइटे खुल जाती हैं ।

Anil Kumar said...

कहीं वो ये तो नहीं? http://www.youtube.com/watch?v=wGYggczgyo8

कुन्नू सिंह said...

नही मैने तो सिर्फ about:config मे कई चिजे बदल दिये थे । ईसमे गडबडी यही है की बार बार जब भी फायफाक्स पूरी तरह से बंद करेंगे तो ये चलना बंद कर देता है । फिर डीबग से ठिक करना पडता है । और फिर से गडबडी करना पडता है ।

naresh singh said...

कुन्नू सिंह जी मजा आ जाता अगर आप यह लिख देते कि आपने कैसे किया । वैसे मै तो केवल इतना जानता हू कि इस प्रकार कि ट्रिक हमे बहुत कम फायदा पहूंचाती है । और दूसरी गड़बड़ होना शुरू हो जाती है ।

Related Posts with Thumbnails