Showing posts with label ओपेरा मोबाईल को कंप्यूटर बनाता है और हिन्दी फिल्म या गाने फ्री मे देखे. Show all posts
Showing posts with label ओपेरा मोबाईल को कंप्यूटर बनाता है और हिन्दी फिल्म या गाने फ्री मे देखे. Show all posts

Wednesday, November 12, 2008

ओपेरा मोबाईल को कंप्यूटर बनाता है और हिन्दी फिल्म देखे और ब्लागींग कंप्यूटर की तरह कर सकते हैं

मोबाईल से ब्लागींग करें एकदम कंप्यूटर की तरह।
और मोबाईल पर फिल्म देखे वो भी बीना रूके। मोबाईल से ईमेल करें जैसे कंप्यूटर पर करते है।

Opera Mini बनाता है आपके मोबाईल को कंप्यूटर?
आज कल लोग मोबाईल से ही पोस्टींग करना चाहते हैं या ईमेल, और आज लाया हूं आपके लीये समाधान।


ओपेरा मीनी से आपको ब्लाग या वेबसाईट एसा दिखेगा।

क्या है ओपेरा मीनी?

ओपेरा मीनी मोबाईल का ब्राउजर है। जीसमे बहुत सी खूबीयां है।
1. बहुत तेज चलता है -> मै ईसे रोज ईस्तेमाल करता हूं।
2. कंप्यूटर मे जैसे गूगल आता है वैसा ही ईसमे भी। -> एक दम लगेगा की कंप्यूटर ही है
3. ईसमे माउस आता है -> दूसरे ब्राउजर मे कभी भी माउस नही देखा पर ईसमे है।
4. Power Scroll
है ईसमे। बस आपको बटन दबाना है और तेजी से स्क्रोल होगा।

वेब डीजाईन यानी वेबसाईट भी बना सकते हैं।
.css
को स्पोर्ट करता है और ईससे आप वेबसाईट भी बना सकते हैं। ये बहुत बढीया खूबी है।


फिल्म देखें?
अगर आपका मोबाईल Stream करता है तो आप फिल्म या गाने और कोई भी विडीयो देख सकते हैं वो भी बीना रूके।

youtube पर कंप्यूटर से विडीयो देखने मे घंटो लग जाते हैं पर आप मोबाईल से देखेंगे तो विडीयो रूकता नही है। अपने मोबाईल से ईस साईट पर जाएं और फिल्मो और गानो का आनंद लें।

वेबसाईट कैसा दिखेगा?


ईसमे आप फीड भी देख सकते हैं। और feed subscribe भी कर सकते हैं।


Opera Mini कहां से डाउन्लोड करें?

यदी आपको नही पता की क्या आपका फोन ईसे सपोर्ट करेगा तो आप opera mini पर जा के पता लगा सकते हैं।
या अपने मोबाईल का नाम और माडल नंबर मूझे बताएं मै देख कर बता दूंगा।

ईसे चला के मैने देखा है। और ब्लाग या कोई भी साईट खोलने पर एक दम कंप्यूटर के फार्मेट में दीखाता है।
तो अब कहीं से भी ब्लागींग करीये। कहीं बाहर जा रहे हैं तो अब डरने की कोई जरूरत नही है की आपका ब्लाग या साईट का रैंक कम होता जाएगा। खूब घूमें और वहीं से ब्लागींग भी करें वो भी मोबाईल से।
nokia opera mini or other mobiles
Related Posts with Thumbnails