Monday, August 22, 2016

अपने ब्लाग द्वारा Dewlance से पैसा कैसे कमाए? हिन्दी ब्लाग हो या कोई भी। चेक, बैंक, आदी से पैसा लें

लोग हिन्दी ब्लाग से पैसा बहुत मेहनत से कमा पाते हैं पर अब आप आसानी से Dewlance.com के Affiliate प्रोग्राम से कमा सकते हैं। यत तरीका बहुत आसान भी है

यह सच है और एक प्रूफ आपको यहां दे रहा हूं।








Dewlance के करीब 200+ Affiliate मेंबर हैं। करीब 50 से ज्यादा भारतीय हैं।


ईस स्क्रिनसाट मे आप देख सकते हैं की मैने अपने एक Affiliate को Rs.1540 का पेमेंट किया है। अब भारत मे लोग अपना वेबसाईट होस्ट करने लगे हैं और जब से Dewlance ने PayUMoney यानी आनलाईन बैंक से पेमेंट लेने लगा है तब से Dewlance पर भारतीय कस्टूमर ज्यादा आने लगे हैं।

बस आपको यहां एक एकाउंट बनाना है।
URL: http://dewlance.com/client/register.php

फिर "Activate Affiliate" पर चटका(क्लिक) लगाए और आपको कई बैनर आदी मिल जाएंगा और आपको एक लिंक मिलेगा। बस उस लिंक या बैनर को अपने ब्लाग मे लगा दें।


ईस Screenshot मे देख सकते हैं की हाल ही मे मैने अपने Affiliate यूजर को पेमेंट किया है।










अगर आप वेबहोस्टिंग पर कोई लेख लिख रहे हैं जैसे कहां से वेब होस्टिंग लें, सबसे बढीया वेब होस्टिंग कंपनी के लिस्ट आदी मे यह लिंक डाल दे की यहां से वेबहोस्टिंग लें और उसमे अपना Affiliate लिंक डाल दें।

बस अगर कोई उसपर क्लिक कर के कूछ भी Dewlance.com से लेगा तो आपको उसका कमीसन मिलेगा और आप उस पैसे को अपने बैंक मे ले सकते हैं जैसे कैस डिपोजिट, आनलाईन बैंक से, अगर पैसा ज्यादा है और चेक से पैसा लेना चाहते हैं तो आपके घर पर उसे कोरीयर द्वारा भेज दिया जाएगा। (यह आपके मन पर है की आप कैसे पेमेंट लेना चाहते हैं।)


आप यहां से देख सकते हैं की हर प्रोडक्ट पर कितना कमीसन मिलेगा।


बेकार के तरीको से अच्छा असली तरीका ईस्तेमाल करना चाहीए। सभी सर्वे वाले झासा दे कर आपका समए बर्बाद करते हैं।  ईसलिए असली तरीका अपनाए।


अगर कूछ और जानकारी जान ना चाहते हैं तो आप मूझे WhatsApp या काल/SMS कर सकते हैं। Dewlance के Contact Us पेज से आप मेरा नंबर ले सकते हैं।


आपने Quora, Yahoo Answer, Forums आदी पर देखा होगा की लोग पूछते हैं की कौन सा भारत का अच्छा वेब होस्टिंग कंपनी है जहां से वेब होस्टिंग लें और फिर उसमे आप देखते होंगे कई लोग लिखते हैं की यह कंपनी ज्यादा अच्छा है आदी और उसमे अपने Affiliate Link डाल देते हैं।

0 comments :

Related Posts with Thumbnails