Tuesday, June 4, 2013

भारतीय मुफ्त ईमेज होस्टिंग - Free मे ईमेज/फोटॊ को आसानी से अपलोड करें

वैसे तो कई मुफ्त ईमेज/फोटो होस्टिंग साईट हैं जिसपर आप फोटो होस्ट कर सकते हैं लेकीन अधीकतर साईटों पर एडवर्टाईजमेंट होता है या ईमेज पर साईट का नाम आ जाता है जिससे ईमेज की भी क्वालीटी खराबह होती है और कई साईट पर आपको रजीस्टर भी करना पडता है।

आज आपको सबसे आसान ईमेज होस्टिंग साईट के बारे मे बताने जा रहा हूं जिससे आप कभी भी कोई भी स्क्रिन साट सिर्फ एक क्लिक मे अपलोड कर सकते हैं।

http://zeromb.com

खुबीयां:
1.  कंप्युटर से या अगर कोई ईमेज किसी वेबसाईट पर होस्ट हो तो उसको आप ZeroMb.com पर अपलोड कर सकते हैं।
2.  Short URL बना स्कते हैं जैसे http://goo.gl/ 
3.  5 ईमेज एक बार मे अपलोड कर सकते हैं(जैसे 10 ईमेज अपलोड करना हो तो दो बार मे अपलोड हो जाएगा, 4 ईमेज हो तो एक बार मे ही अपलोड कर सकते हैं)
4.  फारम मे पोस्ट करने वाला ईमेज कोड कापी करने का आपसन
5.  Twitter पर पोस्ट करने वाला URL Shortner लिंक भी बना सकते हैं जैसे http://goo.gl/9jmZb
6.  कई Social Network पर ईसको सेयर कर सकते हैं(सेयर करने के लिसे सिर्फ एक क्लिक करना होगा) और ईमेल भी कर सकते हैं।
7.  ईमेज डिलीट करने वाला लिंक भी है जिसपर विजीट कर के आप ईमेज को उसी समय डिलीट कर सकते हैं।
8.  बैंडविड्थ आदी वाला एरर नही आएका क्यो की बैंडविड्थ पर कोई लिमीट नही है।
9.  No Advertisement


ये ईमेज होस्टिंग एक वर्ष से भी पुराना है :)

1 comments :

Bestoffer said...

अच्छी जानकरी दी आपने ! मेरे तकनिकी ब्लॉग पर आपका स्वागत हे !
http://hiteshnetandpctips.blogspot.com
मेरी नयी पोस्ट आप इस ब्लॉग पर जाकर पद सकते हे
पिक से एक मजेदार एप्प
फेसबुक स्पेम और स्केम केसे रोके
क्या आपका फेसबुक अकाउंट किसी ने खोला हे जाने

Related Posts with Thumbnails