Sunday, September 9, 2012

मैने बनाया गुगल क्राम के लिए डोमेन चेकर - Chrome Domain Checker

Firefox पर एक डोमेन चेक करने वाला एड-आन बनाया था और उसी पर बेस्ड एक डोमेन चेकर मैने Google Chrome के लिए Bulk Domain Checker  बनाया है, ईसको आप अपने गुगल क्राम मे ईन्स्टाल कर के आसानी से डोमेन चेक कर सकते हैं की डोमेन रजीस्टर है या नही है और एक बार मे 20 डामेन जांच सकते हैं।



ईसका क्या ईस्तेमाल है?
ये सिर्फ 20 से 30 kb का है और सर्च SSL Protected है यानी आप जो डोमेन सर्च करेंगे वो आपके ईन्टरनेट प्रोवाईडर को भी नही पता चलेगा जिससे आपका डोमेन सिक्योर रहेगा।

कई लोग जो डोमेन का बिजनेस करते हैं वो आसानी से डोमेन चेक कर सकेंगे।


- 30 से ज्यादा Domain TLD सपोर्ट करता है।
- टुलबार पर क्लिक कर के Domain चेक कर सकते हैं


3 comments :

HARSHVARDHAN said...

जानकारी भरी पोस्ट के लिए धन्यवाद ।
मेरी नयी पोस्ट -"क्या आप इंटरनेट पर ऐसे मशहूर होना चाहते है ?" को एक बार अवश्य देखे । धन्यवाद
मेरा ब्लॉग पता है - harshprachar.blogspot.com

Kshubham mobile said...

बेहद हटके सोच व् कड़ी म्हणत जो आपने करके इस टूलबार को बनाया है .जरुर आजमाता हूँ .
मेरे ब्लाग पर स्वागत है.

Unknown said...

badhiyaaa yaar...kya hum communicate kar sakte hai???
mera yeh blog hai
http://fukatchands.blogspot.in/

Related Posts with Thumbnails