Wednesday, August 8, 2012

गुगल अपडेट: अब ब्लाग पर विजीटर कम आएंगे - कांटेन्ट चोरी भी बंद होगा

गुलल ने अपने सर्च ईंजन के Algorithm को अपडेट किया है, पिछले वाले Algorithm का नाम था Panda और जो अपडेट किया है उसका नाम रखा है "Penguin" और ईस बार उन सभी वेबसाईटों को हटाने के लिए किया है जो  Spam, comment spam या किसी साफ्टवेयर से वेबसाईट के लिए बैकलींक बनाते है|

वेबसाईट की  रैंकींग का तरीएका बदल जाने कि वजह से अब सभी साईटों पर विजीटर आने कम हो जाएंगे और तो और गुगले ईस बार गुगल रैंकींग के बदलाव की वजह से अधीकतर साईटॊं के पेजरैंक कम हो गए हैं|

















ईससे आपको क्या नुकसान होगा?
अगर आप कमेंट मे अपना लिंक पोस्ट करते हैं वो भी एक ही कमेंट कई जगह पर पोस्ट करते हैं तो गुगल आपके साईट का रैंकींग कम कर देगा और गुगल के द्वारा जो विजीटर आते हैं वो नही आएंगे|


क्या करने पर ईससे बच सकते हैं?
  •  डुपलीकेट पोस्ट नही बनाएं
  • किसी भी साईट से कांटेन्ट  चुरा कर नही लिखें (ईससे आपके साईट का रैंक और घटेगा)
  • अगर आपके पास 4 वेबसाईट हैं और सभी एक ही सर्वर या IP पर होस्ट है तो उन साईटॊं पर अपने साईट का लिंक देने से बचें
  • spamming नही करे


 गुगल के ईस अपडेट से क्या फायदा होगा हमारा?
  • कांटेन्ट चोरी कम हो जाएगा
  • ईसकी वजह से SPAM कम होगा
  • सर्च करने पर रिजल्ट अच्छा दिखेगा यानी की जो साईट मेहनत से रैंक बनाएंगे वो आसानी से दिख जाएंगे

 

4 comments :

HARSHVARDHAN said...

MERE LIYE TO BAHUT UPYOGI JANKARI HAI YE,KYUKI ME BLOG JAGAT ME NAYA HUN!PLEASE KUNNU JI AUR SABHI LOG JO KUNNU JI KA BLOG PADTE HAI EK BAAR MERA BLOG AVSHYA PADE:- GAUREYA.BLOGSPOT.COM KA NAYA LEKH "REDIESHAN KA ASAR".

HARSHVARDHAN said...

Hellow, KUNNU JI MUJHE "SUPPORT BY BLOG" BLOGGER SERVICE KE BAARE ME VISTAAR SE BTAYE TATHA YE BHI BTAYE KI KYA ME ISSE APNE BLOG PAR LAGA SAKTA HUN.

tips hindi me said...

मेरे ब्लॉग टिप्स हिंदी में के साथ तो ऐसा नहीं हुआ है | टिप्स हिंदी में ब्लॉग के रोजाना १००० से ऊपर पेज देखे जाते हैं |

कुन्नू सिंह said...

@Vaneet ji: Jo spamming karte hain unko ishse bahoot nuksaan hua hai, lekin traffic per thoda kum jarur hua hai kyo ki google ne bhi ishko maana hai.

Related Posts with Thumbnails