Thursday, October 20, 2011

ईन्टरनेट कनेक्शन का गती कैसे बढाएं?

Windows के OS मे ईनटरनेट का स्पिड/बैंडविड्थ कुछ चिजों के लिए रिजर्व होता है जिसे सायद ही हम कभी ईस्तेमाल करते हैं।

अगर तरक्की चाहीए तो रिजर्वेशन हटाना होगा। ईसे आप अपने कंप्युटर मे एसे हटा कर ईन्टरनेट का गती बढा सक्ते हैं।


Start Menu >> Run >> Type: regedit   अब ओके दबा दें और अब यहां जाएं।
HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Explorer\RemoteComputer\NameSpace

अब NameSpace के आगे जब आप + पर चटका लगाएंगे तो दो फोल्डर देखेगा "{2227A280-3AEA-1069-A2DE-08002B30309D}" और "{D6277990-4C6A-11CF-8D87-00AA0060F5BF}"  आप ईन दोनो को डिलीट कर दें और फिर कंप्युटर को Reboot कर दें।

Screenshot: ईसमे आप देख सकते हैं की मैने ये दोनो फोल्डर डिलीट कर दिया है।

3 comments :

VIJAY PAL KURDIYA said...

nice information..
wel-com my blog
http://vijaypalkurdiya.blogspot.com

SANDEEP PANWAR said...

बेहतरीन

Unknown said...

आच्छी बात है

Related Posts with Thumbnails