Sunday, September 4, 2011

कोई शब्द कंप्युटर के सभी फाईलों मे से कैसे खोजें?

कई बाद किसी का नंबर, या कुछ लिख कर टेक्स्ट फाईल मे सेव कर के किसी फोल्डर मे डाल देते हैं और कुछ दिनो या महीनो बाद जब उसकी जरुरत पडती है तो वो नही मिल पाता है और फिर हम सभी फाईलो को खोल - खोल कर देखते हैं और कई बार नही मिलता है।

एसे मे आप Windows Grep(Download करें) की सहायता ले सकते हैं औई ईससे आप पुरे कंप्युटर मे किसी शब्द या नंबर को सर्च कर सकते हैं, अगर वो शब्द किसी फाईल मे होगा तो वो सर्च रिजल्ट मे आ जाएगा और यही नही अगर वो किसी .ZIP फाईल मे भी हो तब भी ये उसमे भी खोज देगा।


ईसका ईस्तेमाल कैसे करें?
Windows Grep ईन्सटाल करने के बाद आप उस प्रोग्राम को खोलें और Search ओपसन पर क्लिक करें और फिर उसमे Search पर क्लिक करें या CTLR+F दबाएं।

(1)



(2)



(3)



(4)




0 comments :

Related Posts with Thumbnails