Tuesday, February 16, 2010

Nokia 2730 Classic और Nokia 5235 मोबाईल की जानकारी?

पिछले पोस्ट मे मैने Nokia 3110c और Nokia 7210 Supernova के बारे मे लिखा था जो की आम ईस्तेमाल के लिये बहुत बढीया था, उसी पोस्ट पर विजय जी ने कमेंट मे एक जबर्जस्त मोबाईल के बारे मे बताया था जो ईन्टरनेट के ईस्तेमाल के लिये बहुत बढीया था।

आज उसी मोबाईल की चर्चा करने जा रहा हूं।(Nokia 2730c)


Model: Nokia 2730 Classic












मुल्य: Rs.4500(कम ज्यादा होता रहता है)
खराबी: 3G मोबाईल है लेकीन HSPDA नही है ईस्लीये नेट का स्पीड 384 kbps से ज्यादा स्पीड नही दे सकता है, होम युजर के लिये नही है पर ईन्टरनेट युजरों के लिये बहुत अच्छा है।
अगर आप रफ युजर हैं जैसे बाईक से मोबाईल गल्ती से गिरा देते हैं, या हाथ मे ले कर मोबाईल को बाल बना कर खेलते हैं तो ईसे नही खरीदें।  :)
Music Player, Video Recording Nokia 3110c से बढीया नही है।

अच्छाई:  ईसका GPRS/EDGE का Class 32 है ईस्लिये नेट का स्पिड अच्छा मिलेगा, GPRS/EDGE 32 क्लास वाले मोबाईल बहुत महंगे होते हैं, जबकी ये सिर्फ Rs.4500 का ही है।

लुक:  बहुत सान्दार लुक है, दिखने मे बहुत बढीया है(क्युट मोबाईल :)

मेमोरी:  ईन्टरनल 30MB है और  1GB का MicroSD कार्ड पहले से ही डला मिलेगा(या सायद 512MB), 2GB तक स्पोर्ट करता है।

कैमरा:
2 मेगा पिक्सल का


अन्य: Stereo FM with RDS, Java, MP4/H.263 player और  MP3/WAV/WMV/eAAC+ player, फ्लैस लाईट,  आदी जानकारी के लिये गुगलींग :)

Nokia 2730c मेरा अगला मोबाईल है।




अब  Nokia 5235 के बारे मे


Model:  Nokia 5235 / (Music सुन्ने वालों के लिये भी अच्छा है)

 





मुल्य: लगभग Rs. 9500


CPU:     ARM 11 434 MHz processor


खराबी: प्राईज के मुकाबले ईसमे अच्छा विडीयो कैमरा होना चाहीये था, लेकीन विडीयो कैमरा VGA है(बेकार विडीयो कैमरा, एसा कैमरा मेरे पुराने मोबाईल मे था - विडीयो कैमरा बहुत बेकार है) लेकीन फोटो खिचने के लिये सही है(2 मेगा पिक्सल का है)

अच्छाई: ईसमे कई फिचर्स बहुत महंगे मोबाईल मे ही मिलते हैं जैसे 16GB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है, GPRS/EDGE 32 है, 3GB मे HSDPA, स्पोर्ट करता है यानी  3.6 Mbps तक का नेट स्पिड मिल सकता है, अच्छा साफ्टवेयर है "Symbian OS v9.4, Series 60 rel. 5", ईन्टरनेट मे HTML, RSS feeds को भी स्पोर्ट करता है, 

मयुजीक:  कई सारे फार्मेट सपोर्ट करता है जैसे WMV/RV/MP4/3GP(विडीयो प्लेयर) और MP3/WMA/WAV/RA/AAC/M4A मयुजीक प्लेयर


आदी: GPS स्पोर्ट करता है(with A-GPS support; Nokia Maps 2.0 Touch), "Word, Exel, Powerpoint Viewer"  भी है और Photo editor, Flash Lite 3.0 आदी है।



जल्द ही लाने वाला हूं आनलाईन मोबाईल खरिदारी वाला साईट, :) घर बैठे मोबाईल सापींग। और साथ मे आपको नए मोबाईल, या कोई भी मोबाईल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।(साईट सिर्फ ईंडीया मे ही खुलेगा, अगर आप अन्य देश मे रहते हैं(NRI) तब भी साईट नही खोल पाएंगे )

4 comments :

naresh singh said...

कुन्नू भाई ,आपकी इस पोस्ट को पढ़ कर के मैंने भी 2730 ही लिया है | लेकिन अभी हमारे यंहा ३जी की सुविधा शुरू नहीं हुयी है | जीपीआरएस ही काम करता है एयर टेल के कनेक्शन में तो यह ५० से ६० केबीपी एस की स्पीड देता है जो कि निराशा जनक है | मैंने नोकिया पीसी सूट में काम में लेके देखा है | इसके मोडेम की सेट्टिंग को भी अधिकतम पर कर दिया लेकिन कोइ फ़ायदा नहीं हुआ | इसका कैमरा भी चाईनीज के मुकाबले बहुत कम सुविधा वाला है | कंट्रास्ट ब्राईट नेस को भी मन मुताबिक़ नहीं किया जा सकता है | इसकी कीमत यंहा पर ४०५० रूपये है |

कुन्नू सिंह said...

सायद BSNL 3G प्रदान करता है।

ईसका कैमरा और सभी दुसरे फोन से जो ईसके प्राईज मे हैं उससे अच्छा है(2Mega Pixel Camera)

- Resolution: 1600x1200 pixels
- Zoom: 4x
- Video Recording: Resolution :176x144 0 fps
- Internet Browsing WAP 2.0 , Opera Mini , HTML, XHTML(XHTML ये सिर्फ बढीया मोबाईल मे होता है)
- Audio Formate: AAC / eAAC+ / MP3 / WMA / XMF / WB-AMR / Midi Tones बहुत सारे हैं जो की साधारण मोबाईल मे नही होता है।
- ईनबिल्ट 30 MB मेमोरी है और 2 GB तक External Memory support करता है।
- जावा सपोर्ट करता है(दुसरे सस्ते मोबाईल मे सायद ही जावा होता है)

चाईनीज मोबाईल: ये खतरनाक होता है, और नोकीया का मोबाई क्वालीटी वाला होता है।

वैसे तो अभी और भी बढीया बढीया मोबाईल आएं हैं, एक सायद सैमसंग का मोबाईल था जो 12.5Mega Pixel का था, यानी उससे बडे बडे फोटो एकदम साफ निकाल सकते हैं, एक Samsung Corby भी है


ईस मोबाईल मे बहुत सी खुबीयां हैं, जब एक दो महीने तक ईसे अच्छी तरक से ईसतेमाल करेंगे तो ईस मोबाईल से लगाव भी हो जाएगा :)


मेरे पास Nokia 3110classic है जो Rs.5200 मे था लेकीन ईससे बहुत कम फिचर्स वाला है।

naresh singh said...

आपने सच कहा था इसमे जो फीचर है वो इतने कम कीमत में और अन्य फोन में नहीं है | अब मैंने कनेक्शन बदल कर देखा है | एयरटेल की जगह रिलाईंस जीएसएम् ले लिया तो नेट की स्पीड भी 280 kbps की आती है | यानी की सस्ते में ब्रोड्बैंड जैसा अहसास |

Ajij Hasan said...

jya jankari hai

Related Posts with Thumbnails