Monday, August 31, 2009

HTML/CSS को वर्डप्रेस के थिम मे बदल दिया - बडी सफलता

कल ही एक प्रोजेक्ट मिला था HTML/CSS को Wordpress के थिम मे बदलना| और आप उस साईट को यहां देख सकते हैं ये रहा उसका HTML वाला होम पेज और ब्लाग(ब्लाग जिसे मैने बनाया है) मैने वर्डप्रेस ईंस्टाल कर के एक दम वैसे का वैसा ही ब्लाग बना दिया|

गूगल पर बहुत खोजने पर भी कूछ भी नही बदल पा रहा था और फिर मैने अपने प्रोग्रामरों को ईमेल भी किया लेकिन वह भी कमसे कम दो तिन दिन मे बनाने के लिये कह रहे थे और जिससे मैने प्रोजेक्ट लिया था उसको 2-3 घंटे मे बना कर देना था

और गूगल पर भी सर्च किया था पर कोई एसा टूल नही मिला जो HTML/CSS को वर्डप्रेस के थिम मे बदल दे|

अंत मे सारे रास्ते बंद हो गै तो अब मूझे खूद ही बनाना था और कूछ देर मे ही बना लिया और ईतनी ज्लदी सिख गया की क्या कहू,

और अब मै Wordpress King बन गया हूं

हर एक चिज को बदल सकता हूं किसी भी विजेट,फंसन को बदल सकता हूं यहां तक की यदि आपके पास कोई साईट है और चाहते हैं कि कीसी भी पेज पर सिर्फ ब्लाग का पोस्ट लगाना है तो वह भी लगा सकता हूं|

जैसे एक ही पेज पर 10-20 अलग अलग पोस्ट करना :)

2 comments :

राज भाटिय़ा said...

Wordpress King कुन्नु को मेरा सलाम,

Smart Indian said...

किंग बनने पर बधाई! वैसे जे क्या हो रहा है, कुछ समझ नहीं आया.

Related Posts with Thumbnails