Wednesday, August 12, 2009

Gmail खूलने से पहले In-box email दिखेगा

क्या आपका नेट धीरे चलता है? या जिमेल लोड "Loading.... youremail.gmail.com" से परेसान हो जाते हैं की अब खूलेगा तो अब खूलेगा और खूब उतसूक हो जाते हैं की किसका ईमेल आया होगा?

और कई बार कोई भी ईमेल नही आया होता|






सायद यह पूराना हो गया है फिर भी बता देता हूं उनके काम आएगा जो ये नही जानते|

कैसे करें Loading... Inbox Preview?
Gmail मे साईन ईन करें और दाई तरफ सेटिंग्स पर क्लिक करें| फिर ईस टैब पर क्लिक करें "Labs"

"Labse" आपको सबसे लास्ट से दूसरे नंबर पर दिखेगा आ स्क्रिन सूट देख लें|

अब स्क्रोल कर के "Inbox preview" पर जाएं और "Enable" पर मार्क कर दें और फिर स्क्रोल कर के एन्ड मे निचे जा कर सेव(Save) पर क्लिक कर दें|

और जब भी आप जिमेल मे साईन ईन करेंगे आपको लोड स्क्रिन पर ही Inbox ईमेल दिख जाएंगे|
ईसतरह से आपका बहूत टाईम बचेगा| कोई ईमेल नही आया हो तो उसी वकत उस पेज को बंद कर दें|

2 comments :

Avinash said...

ओ भाई! आपकी हिन्दी में कुछ ज्यादा ही गलतियां हैं. सुधार की जरूरत है.

A Blogger said...

fgUnh [kjkc gs rks D;k gqvk vxys dks ukyst rks nsf[k,

Related Posts with Thumbnails