Wednesday, January 8, 2014

ब्लागर मे फेसबुक लाईक और सेयर बटन कैसे लगाएं?

वैसे तो ब्लाग पोस्ट किये हुए बहुत दिन हो गए लेकीन अगर कोई नया ब्लागर ब्लागींग के जाल मे फस जाए और कोई ब्लागर से संबधीत  प्रश्न पुछे तो जवाब जल्दी से जल्दी देना चाहीए।
















फेसबुक का "सेयर बटन" ब्लागर/Blogspot मे कैसे लगाएं? 
Blogger.com मे लाग-ईन करने के बाद "More Option" पर क्लिक करें और फिर मैन्यू मे "Templates" पर क्लिक कर दें।

(अगर ये ओपसन खोजने मे मुस्कील हो रहा हो तो निचे स्क्रिनसाट देखें)















Templates वाला पेज जब खुल जाए तो आपको "Edit HTML" के ओपसन पर क्लिक करें।


















अब HTML का कोड आपको एक बाक्स मे दिखेगा, बाक्स के अंदर एक बार कहीं भी "लेफ्ट क्लिक" करें( हमेसा हम लेफ्ट क्लिक ही करते हैं और राईट क्लिक का बहुत कम उपयोग होता है hehe..)

अब Ctrl+F किबोर्ड पर दबाएं और फिर उसके अंदर एक "सर्च बाक्स" खुल जाएगा उस सर्च बाक्स मे ये <data:post.body/> पेस्ट कर दें  और फिर "Enter" दबाएं और फिर दोबारा "Enter" दबाएं और <data:post.body/> के उप्पर ये जो मैने निचे कोड दिया है फेसबुक सेयरवाला वो पेस्ट कर दें।   


(ईस स्क्रिनसाट मे देख सकते हैं, पहले मैने सर्च किया है <data.post.body वाला कोड, दो बार एनटर दबाया है ताकी दुसरे वाले <data.post.body के कोड पर सिधा पहुच जाउं फिर उस कोड से पहले फेसबुक वाला कोड डाल दिया हूं)



अब "Save Template" पर क्लिक कर दें और फिर आपके हर पोस्ट के साईड मे सेयर बटन दिखने लगेगा।




फेसबुक लाईक बटन कैसे लगाएं?

जैसे सेयर वाला बटन लगाया है वैसे ही "लाईक" वाला बटन भी लगा सकते हैं। बस जो मैने फेसबुक का कोड दिया है उसके बदले आपको  फेसबुक के डेवलपर सेंटर पर जा कर अपने साईट का पता आदी डाल कर अपना कोड बनाना होगा जो की बहुत ही आसान है।

फेसबुक पर लागईन करें, फिर ईस पेज पर जाएं और "URL to Like" वाले आपसन मे अपने ब्लाग का पता डालें और लेआउट आदी को चुने फिर "Get Code" पर क्लिक कर दें और "IFRAME" वाले टैब पर क्लिक कर के उस कोड को जैसे मैने उप्पर वाला कोड दिया है उसके बदले वो कोड डाल दें।

 


 





Related Posts with Thumbnails