Saturday, August 20, 2016

बेवहोस्टिंग और रिसेलर होस्टिंग, साईट बनाना सिखे

अगर आप वेबहोस्टिंग और रिसेलर होस्टिंग सिखना चाहते हैं तो अब आपको अंग्रेजी पर आधारीत लेख पढने की जरूरत नही क्यों की मै अब जल्द ही वेबहोस्टिंग, रिसेलर होस्टिंग, साईट कैसे बनाए, आदी पर हिन्दी मे लेख लिखने वाला हूं।

एक सिरीज मे आपको यह सब मिल जाएगा और अगर लेख से नही सिख पाए तो भी आपको निरास होनी की जरूरत नही होगी क्यों की हर लेख के साथ हिन्दी मे विडीयों भी  रहेगा।

समय और ज्यादा काम की वजह से बलाग नही देख पा रहा था लेकीन हिन्दी मे भी होस्टिंग पर लेख होना चाहीए ताकी हिन्दी बोलने वाले लोगो को अंग्रेजी सिखने की जरूरत ही ना पडे।

0 comments :

Related Posts with Thumbnails