ईस बार माईक्रोसाफ्ट ने बढीया OS बनाया है लेकीन लगता है की सिर्फ Touch पर बहुत ज्यादा धयान दिया है यानी Windows 8 टच पैड आदी पर बहुत बढीया चलेगा लेकीन माउस का ईस्तेमाल करने मे थोडा सा दिक्कत होगा और Startmenu पुरी तरह से बदल कर उसके जगह Application List डाल दिया है यानी Startmenu पर क्लिक करने पर एक Application का Window खुलेगा जिसमे Internet Explorer आदी होगा
Installation Windows Server 2008 और Windows 7 के बेस पर बना है
ईन्साट हो जाने के बाद आपको दो आपसन मिलेगा एक आप Windows XP कि तरह एकाउंट बना सकते हैं या Windows Live ID से भी एकाउंट बना सकते हैं
सब सेटिंग हो जाने के बाद लागईन करने का आपसन आएगा
Start Menu देखीये , सिर्फ एप्लीकेसन लिस्ट रहेगा और सब जैसे Run command आदी सब नही है लेकीन कई एप्लीकेसन बहुत काम के हैं जैसे कई बढीया बढीया गेम है, Education के एप्लीकेसन है, डाटा को आनलाईन सेव करने का आपसन, Live Stock आदी देखने का आपसन
Internet Explorer - Full Size मे दिखेगा और माउस हटते ही Browser bar हट जाता है और सभी option मैन्यु निचे गए हैं लेकीन Tool, File, Edit मेन्यु या बुक्मार्क मैन्यु नही है
My Computer - Windows 7 और Windows Server 2008 की तरह है लेकीन कई नए मैन्यु जुडे हैं
Control Panel भी Windows 7 और Windows Server 2008 की तरह है लेकीन बहुत सारे Configuration के नए नए आपसन हैं
Add Gadget to Desktop - Windows 7 वाला आपसन ईसमे भी है और आप आसानी से World Clock, World Translator, RAM Speed आदी जैसे बढीया गैजेट अपने डेक्सटाप पर एक क्लिक मे लगा सकते हैं
गैजेट, थिम आदी डाउन्लोड करने का आफिसीय्ल साईट
Hard Disk को BitLocker से लाक ईन्क्रिप्ट करने का आपसन यानी लाक करने के बाद आपके हार्डडिस्क के फाईल Secure हो जाएगा
कुछ देर तक माउस नही चलाया और बंद ही करने वाला था की ये स्क्रिन आ गया
कुल मिला कर यही पता चलता है की ये सिर्फ Preview है और Windows 8 हो सकता है की ईससे कुछ अलग आए पर ईसी Preview पर Based रहेगा
Windows 8 Developer Preview ISO का साईज 2.8GB तक है
1 comments :
बढ़िया जानकारी ..............पर क्या यह ड्यूअल-बूट को समर्थन करता है
Post a Comment