Tuesday, November 8, 2011

तेज या स्लो नेट पर Gmail को Basic HTML मे कैसे खोले (URL से)

अगर ईन्टरनेट का स्पिड तेज हो और Gmail को Basic HTML  मे खोलना चाहते हों तो बहुत कम ही मौका मिलता है की "Load in Basic HTML" पर क्लिक कर पाएं और कई बार तो क्लिक करने पर भी Gmail Advance Mode मे ही लोड होता है और स्लो स्पिड हो और Gmail Advance mode मे खुलने लगे तो कई मिनट एसे ही बरबाद हो जाता है।

सबसे पहले ईस लिंक हो उठा कर बुकमार्क मे डाल दें और जब भी लागईन करें और अगर Basic HTML Mode मे खोलना हो तो लागईन करने के बाद अगर Advance mode मे लोड होने लगे तो ईस बुकमार वाले लिंक पर क्लिक कर दें और फिर Basic HTML अपने आप लोड हो जाएगा।

0 comments :

Related Posts with Thumbnails