फिर जो रतन जी ने एक उबंटू का CD दिया था वही याद आया, मै उसपर कई बार Live CD का ईस्तेमाल कर चुका था और फिर मैने जल्दी से Ubuntu का लेटेस्ट 10.10 वर्जन अपने एक सर्वर पर डाल दिया और फिर Ubuntu का नया ईन्सटालेसन देख कर चौक गया।
सिर्फ दो ओपस थे "Try Ubuntu" "Install Ubuntu" मैने ट्राई पर चटका लगाया और Ubuntu बिना किसी देरी के ही उसी वकत खुल गया(पुराने वर्जन पर 10 - २० minute मे उबंटु का डेस्क्टाप दिखता था)
ये कुछ स्क्रीन साट, ईसमे कुछ नया बदलाव भी है जैसे प्रोग्राम बंद करने वाला बटन दाई ओर से बाई ओर चला गया है और अन्य जानकारी आप उबंटु के साईट से ले सकते हैं।
फोल्डर पर Right क्लिक करने पर बहुत सारे ओपसन दिखें:
और भी स्क्रिन-साट डालता लेकीन क्लाईंट का OS ठिक करना था ईसलिए दो ही स्क्रिन साट बना पाया था।
अब लगता है की Windows का उपयोग कहीं कम ना हो जाए :)
0 comments :
Post a Comment