आज खोज कर लाया हूं Free SMS Gateway का साफ्टवेयर। बस ईसको डालीये और ओनलाईन नेट के जरीये कनेक्ट हो कर जितना चाहें उतना SMS करीये।
सोते समय sms, जागते समय sms, खाते समय sms, हर वकत sms....sms...sms...sms
अगर किसी साईट से SMS करते हैं तो उसमे वो अपना एडवर्टईजमेंट भी भेजता है और ज्यादा SMS भेजने पर आपका एकाउंट बंद भी कर देता है।
SMS भेजने के लिये क्या चाहीये?
1. एक VPS(Virtual Private Server) जो कि आप यहां से ले सकते हैं Dewlance.com/VPS - ये सिर्फ VPS/Dedicated सर्वर पर हि डलता है।
२. Kannel.org से मुफ्त का SMS Gateway साफ्टवेयर अपने VPS पर ईन्सटाल करीये और चालु हो जाईये SMS करना।
ईस्से क्या फायदा होगा?
1. अपने मोबाईल से कनेक्ट कर के SMS भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं
2. खुद के SMS Gateway होने पर आप सायद खुद का एक सार्ट नंबर भी मुफ्त मे बना सकते हैं जैसे नंबर या नाम@yourdomain.com
3. आपके सार्ट नंबर पर कोई SMS भेजेगा तो सर्वर आउटोमैटीक उसको रिपलाई करेगा(रिपलाई मेसेज मे आप बदलाव कर सकते हैं)
4. यदी आपको कोई ईमेल करेगा तो वो आपके मोबाईल पर SMS के रुप मे प्राप्त हो जाएगा।
5. अगर आप किसी से SMS Gateway खरीदेंगे तो आपको मंथली सेटअप फिस, चार्ज और हर SMS का पैसा देना पडेगा चाहें वो रिसीव मेसेज हो या सेंडींग मेसेज हो।
6. SMS Gateway का नया यूजर नेम/ पासवर्ड बना कर दुसरे लोगों से सर्वीस ले सकते हैं।
नया खबर: Dewlance अब आफलाईन पेमेंट भी एक्सेप्ट करता है।
ये पोस्ट मैने अपने साईट के प्रमोशन के लिये नही बनाया है, बस चानकारी देने के लिये लिख दिया हूं
3 comments :
जो लोग पैसा लेकर प्रचार के लिए एस एम् एस भेजते है उनके लिए बढ़िया जानकारी है |
bahut badhiya
kunnu bhaiya is SMS Gateway kya huaa aapne usko pura kiya ya nahi... vo mila nahi ab tak
me kabse wait kar raha hun...
Post a Comment