Wednesday, November 18, 2009

मेरा हिन्दी स्क्रिप्ट प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है - अब स्क्रिप्ट हिन्दी भाषा मे - आप अपना साईट हिन्दी मे बना पाएंगे

अभी मै एक स्क्रिप्ट हो हिन्दी भाषा मे बना कर http://blog.kunnu.net डिस्ट्रब्यूट करने वाला हूं।

हिन्दी भाषा मे स्क्रिप्ट बहुत कम हैं ईसलिये एसा कर रहा हूं।


अब आप अपना टापसाईट हिन्दी भाषा मे बना पाएंगे।

ये टापसाईट क्या है?
http://dewlance.com/toplinks/

स्क्रिप्ट कहां का है ये?
ये स्क्रिप्ट मुफ्त है और ईस स्क्रिप्ट के स्वामी से मैने पूछ लिया था और उनहोने कहा की ओपन्सोर्स लाईसेंस(GPL2 , GPL3) के साथ कुछ भी कर सकते हो।

स्क्रिप्ट किसने बनाया है?
Aardvarktopsite.com

अभी मूझे ईस साईट का एड्रेस ठिक से नही याद आ रहा है।  नही खूले तो गुगल मे "Aardvarktopsite" सर्च करीयेगा और साईट का लिंक मील जाएगा।

1 comments :

Gyan Darpan said...

बढ़िया है यदि इस पर काम पूरा हो गया तो इसे जल्दी से जारी कर दीजिए | हमें भी आपकी कलाकारी देखने की जल्दी हो रही है |

Related Posts with Thumbnails