Hard Disk जो अभी ईस्तेमाल हो रहे हैं वो बहुत से बहुत 3 से 5 वर्ष तक ही चल पाते हैं और कई तो सार्ट-सर्कीट के सिकार हो जाते हैं या Null हो जाते हैं क्यो की हार्ड डिस्क मे मुविंग पार्टस होते हैं और वहीं SSD मे मुवींग(घुमने वाला) कोई पार्ट नही होता है, SSD चलते समए कोई आवाज नही निकालता है और ये सार्ट-सर्कीट के सिकार भी बहुत कम होते हैं।
HDD(Hard Disk) और SSD मे क्या अंतर है?
SSD:
- Reading/Writing स्पिड तेज होता है (300 - 500 MB/s)
- 1000+ IOPS होते हैं, अगर एक से ज्यादा फाईल एक टाईम पर कापी/पेस्ट कर रहे हैं को स्पिड पर ज्यादा फर्क नही पडेगा
- आवाज नही करता है या वाईब्रेट नही करता है
- Magnet से डाटा नस्ट होने का डर नही होता है
- कम ईलेक्ट्रीसीटी का ईसतेमाल करता है
- मुवींग पार्ट नही हैं ईसमे ईसलीए गरम बहुत देर तक ईस्तेमाल करने पर होता है
- 15 से 20 सेकेंड मे आपका विन्डोज ओपरेटींग सिस्टम बुट कर देगा
- छोटे आकार का होता है
- 1GB का मुवी सिर्फ 2 सेकेंड मे कापी कर देगा यानी 10GB डाटा 20 - 25 सेकेंड मे कापी/पेस्ट कर सकता है
- डाटा SSD पर जयादा सिक्योर होता है।
HDD
- Reading/Writing स्पिड 40 से 100 MB/s होता है
- 100+ IOPS होते हैं, अगर एक से ज्यादा फाईल एक टाईम पर कापी/पेस्ट कर रहे हैं को स्पिड कम हो जाएगा
- ज्यादा ईस्तेमाल करने पर आवाज आ सकता है और कई बार कापी/पेस्ट करते समए आवज कर सकता है
- Magnet से डाटा नस्ट हो सकता है
- SSD से थोडा ज्यादा ईलेक्ट्रीसीटी का ईसतेमाल करता है
- मुवींग पार्ट होते हैं ईसमे ईसलीए देर तक ईस्तेमाल करने से या कोई बडा डाटा कापी/पेस्ट करने पर गरम हो सकता है
- 30 - 50 सेकेंड मे आपका विन्डोज ओपरेटींग सिस्टम बुट करता है
- आकार बडा होता है
- डाटा खोने का चांस ज्यादा होता है।
SSD क्या HDD से अच्छा होता हैं?
- हां, लेकीन अगर आपको स्पिड से कोई फर्क नही पडता है और ज्यादा पैसा हार्डडिस्क पर खर्च नही करना चाहते हैं तो HDD ही आपके लिए अच्छा है।
SSD मे कुछ खामीया भी हैं...
- महंगा होता है, सिर्फ 120GB के SSD हार्ड डिस्क का प्राईज Rs.6000 - 7000 है और 250GB का तो आसमान छु रहा है लेकीन अगर आप विदेश से SSD ड्राईव खुद ईम्पोर्ट कर के लाएं तो 250GB तक का SSD सिर्फ Rs.6000 या 7000 मे आ जाएगा और 512GB का SSD Rs. 18000 - 20000 मे मिल जाएगा वहीं 1TB का भी HDD सिर्फ Rs.3000 - Rs.4000 मे मिल जाता है।
- SSD का सबसे ज्यादा स्पेस वाला ड्राईव 512GB का है वही HDD का 2TB और 3TB का है।