यानी अब अगर कोई Music/Movie/software/etc.. का डाउन्लोड लिंक भी अपनी साईट पर डालता है तो उसका साईट Copyright owner बिना किसी चेतावनी के बंद करवा सकता है, अब अगर कोई ब्लाग लेख भी किसी अमेरीकन साईट से चोरी कर रहा हो और वो Court मे केस डाल दे तो आपका साईट बंद हो जाएगा, अगर आपका सर्वर दुसरे देश मे है और आप Google Adsense का ईस्तेमाल करते हों तो आपका गुगल Adsense/Gmail/Yahoo आदी एकाउंट हो तो वो बंद कर दिया जाएगा।
ईस Bill का नाम है Stop Online Piracy Act.(SOPA), लगता है अन्ना हजारे को वहां भेजना पडेगा :)