Wednesday, December 3, 2014

फेकने से पहले सोचें, खराब कंप्युटर/प्रिन्टर मे सोना होता है

कंप्युटर खराब हो जाता है और फिर ठिक होने का कोई तरीका नही होता है तो हम अपने कंप्युटर को या तो किसी कंप्युटर के दुकान पर जा कर दे देते हैं या कबाडी वाले को देते हैं और प्रिंटर के Cartridge को तो यूं ही फेक देते हैं लेकीन ये जान कर आपको हैरानी होगी की कुछ पार्ट्स मे सोना या चांदी मिला होता है।

CPU Chip और मदरबोर्ड: (Gold/Silver,etc)










पुराने कंप्युटर के CPU चिप मे सोना की मात्रा ज्यादा होती थी लेकीन अब बहुत कम होता है फिर भी एक चिप का value Rs.100 से Rs.180 तक का हो सकता है पर ईसको निकालना आसान नही है फिर भी अगर आपके पास 5000 से 6000+ खराब चिप हैं तो अलग बात है।


 Printer Cartridge:
प्रिंटर के Cartridge मे भी ये थोडा बहुत मिला होता है।

Related Posts with Thumbnails