Friday, March 25, 2011

फायरफाक्स: किसी भी साईट या ईमेज को ब्लाक करें।

अगर आप किसी साईट पर डेली विजीट करते हों और उसपर बडे बडे ईमेज वाले एडवर्टाईजमेंट से परेसान हैं या अगर आप ईस बात से डर रहे हों की कहीं आपके नेट से कोई PayPal जैसे साईटों पर साईनअप नही कर दे तो आप ईस फायरफाक्स के एडआन को ईस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां क्लिक कर के ईन्सटाल करें।


पुरे डामेन को कैसे ब्लाक करें?
आपनें http://एक्जाम्पल.com को तो ब्लाक कर दिया है लेकीन अगर आप ईस डामेन का कोई सबडामेन खोलेंगे तो साईट खुल जाएगा, ईससे बचने के लिए आप पुरा Wildcard domain ब्लाक कर सकते हैं।

एसे करें ब्लाक:  http://*.एक्जाम्पल.com/*     <<  अब कोई भी ईस डामेन के Sub-Domain आदी कुछ भी नही खोल पाएगा।




ईमेज ब्लाक कैसे करें?
ईमेज का लोकेसन कापी कर के blacklist मे एड कर दें।

जैसे अगर गुगल का ईमेज ब्लाक करना हो तो मै पहले google.com पर जाएं, फिर ईमेज पर राईट क्लिक कर के "Copy Image Locaiton" पर क्लिक करें, ईससे ईमेज का लोकेसन कापी हो जाएगा फिर आप फायर फाक्स के Tools >> Add-ons >> Block-Site के "Option" पर क्लिक करें।

ईसके बाद  Blacklist मे Add पर क्लिक कर के Image Location पेस्ट कर दें।



किसी साईट को ब्लाक कैसे करें।
Blacklist के ओप्सन मे जाने के बाद "Add" पर क्लिक  करें फिर उसमे साईट का एड्रेस डाल दें और ओके पर चटका लगा दें।

Thursday, March 17, 2011

नया सर्वर खरिद लिया - फोटो भी देखें

अभी कुछ दिनो पहले मैने नया सर्वर लिया था जो आज ही Active हुवा और ये सर्वर Colorodo, US के डाटासेंटर मे है, मैने सोचा हिन्दी ब्लागर भी सर्वर के फोटो देख कर ईसका लुफ्त उठाएंगे ईसलिए DataCenter से आग्रह किया की एक - दो फोटो भी भेज दें और कुछ ही देर मे मेरे सर्वर का फोटो भी मिल गया :)





















2nd Hand होने का प्रुफ :)
















:)

Wednesday, March 16, 2011

Gmail मे महत्वपुर्ण ईमेलों को कंप्युटर पर कैसे सेव करें?

जिमेल एकाउंट मे कई एसे ईमेल होते हैं जो कभी भी काम आ जाते हैं और अगर हम अपने एकाऊंट का पासवर्ड ही भुल जाएं या कोई हैक कर ले तो आप अपने कई महत्वपुर्ण ईमेल खो देते हैं ईसलिए आज मै आपको बताने वाला हूं की कैसे Gmail एकाउंट के ईमेलों को अपने कंप्यूटर पर सेव करें।


हम कई प्रकार से जिमेल एकाउंट के ईमेलों को अपने कंप्युटर पर सेव कर सकते हैं जैसे -  POP3 Client Software से, ईसमे Microsoft Outlook, Thunder bird आदी लेकीन मै आपको सबसे आसान तरीका बताउंगा।


Gmail Backup साफ्टवेयर से अपने ईमेल को कंप्युटर पर सेव करें।





सबसे पहले आप यहां क्लिक कर के Gmail Backup का साफ्टवेयर डाउनलोड करें। फिर ईन्सटाल करने के बाद उसे खोंलें और Gmail Login मे अपने जिमेल एकाउंट का एड्रेस और Password फिर बैकअप फोल्डर चुनें(जहां आपको ईमेल सेव करना हो वही लोकेशन चुनें) और अगर आपको सिर्फ नई ईमेल हि डाउन्लोड कर ने हों तब "Newest Email" को वैसे ही छोड दें या अगर Date के हिसाब से करना हो तो "Newest Email" को अनमार्क कर के अपना समय चुनें और फिर बैकअप पर क्लिक कर दें।





















धयान रहे: डाउन्लोड होने मे थोडा समय लगता है लेकीन आप डाउन्लोड प्रोग्रेस भी देख सकते हैं।
Related Posts with Thumbnails