Saturday, January 29, 2011

पेपल - RBI का नया नियम - कुछ खरीद नही सकते... आदी...

आज सुबह पेपल का ईमेल मिला जिसमे लिखा था कि नया नियम  1 march 2011 से लागु होगा।

अगर आपके पेपल खाते मे पैसा है तो उसे जल्दी से निकाल लें और 1 march 2011 के बाद अगर आप
goods/services के लिए किसी से पैसा लेते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट का receipt   मिलने के बाद 7 दिनो मे पैसे को अपने बैंक मे Withdraw करना पडेगा।

ये नया नियम पेपल को RBI के नए नियम कि वजह से लगाना पड रहा है(ईमेल मे लिखा था)

तो ये RBI ने हमें "65th independence day" पर ये गिफ्ट दिया है, अब हमको अंग्रेजो के जमाने से ज्यादा आजादी मिल गई है।

Indian Govt.   swiss बैंक मे पैसे रखने वालो पर एसा नियम नही लगा रही है।


नया नियम: 
1. export related payment $500 से ज्यादा का नही कर सकते।
2. Future मे आप अपने पेपल के बैलेंस से कुछ खरीद नही सकते और अगर आप कुछ सेल करते हैं तो Receipt मिलने के बाद  7 दिनो मे आप उस पैसे को बैंक मे Withdraw  करना होगा..
पुरी जानकारी, FAQ आपको ईस सा:  https://www.paypal-apac.com/india/





RBI ने आप आदमी पर $500 पर लिमीट लगा दिया है, क्या RBI सोच रही है की एक आम आदमी एक महीने मे 1500 भी नही कमाए?


ईसपर किसी ने साईट बनाया है: We're worth more then 500





लगता है ये सब ठिक करने के लिए अगले चुनाव मे खडा होना पडेगा...

Sunday, January 23, 2011

Micromax A60 Review - रिवयु - बैटरी, कैमरा, आदी...

Micromax A60 - Android फोन मैने कुछ दिनो पहले खरीदा था, कई रिवयु नेट पर तो है लेंकीन सब लगता है की
Micromax से पैसे ले कर लिखें हों

ईस मोबाईल के फिच्रर्स आप यहां क्लिक कर के देख सकते हैं।


ये देखीए, एक सबुत

















1. Camera बहुत बेकार है, 3.2 Mega Pixel का है लेकीन VGA Camera से भी बेकार कैमरा है, माईक्रोमैक्स ने एडवर्टाईज किया है की Camera Autofocus है और डिब्बे पर भी लिखा था लेकीन कैमरा Autofocus नही है(फ्राड कर के प्रोडक्ट बेचने वाला चाईनीज कंपनी)

2. Audio Quality बहुत ही घटिया है, Speaker on करने पर हिस्सींग कि आवाज आती है, फोन पर बात करने के लिए ये मोबाईल नही है।

3. Video Recording: एसा लगता है की कैमरा 3.2 MP का है ही नही, एक दम बेकार विडीयो क्वालीटी है।

4. Internet: 3G?  -  3G तो है लेकीन सिर्फ दिखावे का, और GPRS, EDGE का स्पिड बहुत बेका है, कुछ लोड करना हो या पेज भी खोलने मे 3 - 4 मिनट ले लेता है, PC से ईसे माडम के रुप मे जोडने पर हर कुछ Second मे डिस्कनेक्ट हो जाता है, नेट चलाना तो मुसकिल ही नही नामुंकिन है।


5. Android: Android OS की वजह से ही ईसे लोग खरीद रहे हैं नही तो Rs.20 रुपए मे भी ईसे खरीदना पैसा फेकने के बराबर होता। ईसमे Android का लेटेस्ट वर्जन नही है और अपग्रेड भी नही कर सकते, पुराना वाला ईसमे जो वर्जन है वो MicroSD कार्ड मे Move नही करता लेकीन Internal memory 150MB है।

6. ईस Micromax A60 डब्बे का प्राईज Rs.6500 - Rs.6700 तक का है(सायद अन्य सहरो मे महंगा हो या और सस्ता हो)


अगर कम पैसे मे Android लेना हो तो ये खरीद सकते हैं, लेकीन अगर आप बढीया कैमरा, विडीयो कैमरा, और बेहतर आउडियो क्वालीटी चाहीए तो ईसे नही खरीदें।



मैने जो डब्बा खरीदा है उसे मै जल्दी ही सेल करने की सोच रहा हूं, लेकीन उससे पहले थोडा Android, Google map, aGPS, Internet(slow), आदी ईस्तेमाल कर के देख लूं।

Saturday, January 15, 2011

CSS + HTML सिखें और ब्लाग मे मेन्यु बटन लगाएं(बढीया Menu)

ब्लाग को वेबसाईट का लुक देने से विजीटर तो अट्रैक्ट होते ही हैं और अगर साथ मे ब्लाग मे मेन्यु भी हो तो और अच्छा रहता है, ईससे आप अपने अन्य साईटों पर या पोस्ट पर जा सकते हैं।

एक स्क्रिन साट देखें:(डिमो आप मेरे ब्लाग मे उप्पर Header के पास देख सकते हैं)



आप ईस मेन्यु को कहीं भी लगा सकते हैं, चाहे वो ब्लाग हो या साईट।


सबसे पहले हम HTML मे लगाना सिखेंगे:
अपने कंप्युटर मे कही एक फोल्डर बनाएं जैसे डेस्कटाप पर भी बना सकते हैं और  उस फोल्डर का नाम दे दें "experiment" या कुछ भी।

उस फोल्डर मे एक index.html  नाम का फाईल बनाएं और उसमे ये कोड डाल दें और उसे सेव कर दें(अगर index.html को खोलने पर नही खुले तो तो नोटपैड मे ये कोड डाल के index.html नाम से सेव कर दें)
Code:

<!DOCTYPE HTML PUBLIC "-//W3C//DTD HTML 4.01 Transitional//EN">

<html>

<head>

<title>KunnuBlog.Blogspot.com</title>
<meta http-equiv="content-type" content="text/html; charset=ISO-8859-1">
<meta name="author" content="Kunnu Singh">
<meta name="description" content="HTML CSS Tutorial - Kunnu Singh">
<meta name="keywords" content="HTML Tutorial, Hindi HTML CSS Tutorial,etc">
<meta name="generator" content="KunnuBlog">

<style type="text/css">
/* --------------------------------------------------------------
HTML CSS - Button - Blogger...etc..
-------------------------------------------------------------- */

input.button,input.buttongo,input.buttonwarn {
    margin:0 7px 0 0;
    background-color:#E8E7E7;
    border:1px solid #F6F6F6;
    border-top:1px solid #eee;
    border-left:1px solid #eee;
    line-height:120%;
    text-decoration:none;
    font-weight:bold;
    color:#7F9079;
    cursor:pointer;
    width:auto;
    overflow:visible;
    padding:4px 7px 3px 7px;
}
input.button:hover{
    background-color:#C0E8FD;
    border:1px solid #ADDCF1;
    color:#5197DE;
}
input.buttongo:hover{
    background-color:#E6EFC2;
    border:1px solid #D5F35E;
    color:#529214;
}


</style>


</head>

<body>
<p> 
  <input name="Button" type="button" class="buttongo" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" value="Home"/>
  <input value="About us" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" class="buttongo" type="button"/>
  <input value="About Blog" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" class="buttongo" type="button"/>
  <input value="About me" onclick="window.location='http://kunnublog.blogspot.com/home'" class="buttongo" type="button"/></p>
</body>

</html>

ईसमे CSS ईन्टरनल है यानी की बटन के होवर आदी सब ईसी कोड मे है, आप अपने साईट का URL या मेन्यु का नाम कोड के अंत मे बदल सकते हैं।

Monday, January 3, 2011

अब एन्टीवायरस की जरूरत नही है और गलती से कुछ डिलीट भी होगा तो कोई बात नही

मयंक जी के ब्लाग पर घुमते घुमते एक एसा साफ्टवेयर के बारे मे पता चला जो डाटा प्रोटेक्शन करने के साथ साथ एन्टीवायरस की जरूरत को भी खतम करता है।

  • गलती से फाईल आदी डिलीट हो जाए तो कोई बात नही अगली बार कंप्युटर आन करेंगे या रिस्टार्ट करेंगे तो वो फाईल उसी जगह पर आ जाएगा
  • डेस्कटाप के आईकन अगर ईधर - उधर हो जाए तो भी कोई बात नही अगली बार कंप्युटर बुट होगा तो ठिक हो जाएगा
  • कोई आपके कंप्यूटर मे कुछ छिपा कर नही डाल सकता
  • ईससे आप का कंप्यूटर फ्रिज हो जाता है यानी ईसे डालने के बाद आपके कंप्युटर मे कोई भी बदलाव तभी तक होगा जब तक आपने कंप्युटर आन किया है, जैसे ही आफ करेंगे तो फिर वो सब बदलाव हट जाएगें और अगर कोई साफ्टवेयर डालना चाहते हों या कोई बदलाव करना हो तो पहले साफ्टवेयर को Disable करें फिर Reboot फिर आप कोई साफ्टवेयर आदी डाल सकते हैं और फिर से उसे ईनेबल कर दें।
साफ्टवेयर का साईज:  मात्र 5 mb


ईन्सटाल कैसे करें ईसे(डाउन्लोड लिंक पोस्ट के अंत मे दिया है)


ये खोज मयंक जी का है ईसीलिए आप उनके  ब्लाग पर जा कर अन्य जानकारी लें और वहीं से ईस साफ्टवेयर को डाउन्लोड भी कर सकते हैं
http://mayankaircel.blogspot.com/2010/07/blog-post_06.html
Related Posts with Thumbnails